Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 28 Apr 2022 8:30 pm IST


उत्तर भारत में अगले 3 दिनों में अधिकतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस बढ़ेगा : आईएमडी


अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि अगले पांच दिनों के दौरान विदर्भ, राजस्थान और मध्य प्रदेश में, उत्तर प्रदेश, झारखंड, आंतरिक गंगीय पश्चिम बंगाल और आंतरिक ओडिशा में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में 30 अप्रैल तक हीट वेव की स्थिति जारी रहेगी. 1 मई तक दिल्ली, 29 अप्रैल तक बिहार, 28-30 अप्रैल के दौरान छत्तीसगढ़ और 28 अप्रैल को गुजरात के उत्तरी हिस्सों में यही स्थिति रहेगी.  गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में और बिहार, पश्चिमी राजस्थान, ओडिशा, विदर्भ और सौराष्ट्र कच्छ के अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति बनी रही. इन राज्यों में, अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस और 45.6 डिग्री सेल्सियस (मध्य प्रदेश के राजगढ़ में, इसके बाद उत्तर प्रदेश के झांसी में 45.5 डिग्री सेल्सियस) के बीच था, आईएमडी के आंकड़ों से पता चलता है. एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के तहत, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में गरज/बिजली/तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे तक की गति) के साथ हल्की/मध्यम बारिश होने की संभावना है. 28 अप्रैल और 1 मई और उत्तराखंड में 29 अप्रैल और 1 मई के दौरान.