Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 2 Aug 2021 4:01 pm IST


कैंपटी फॉल सैलानियों से गुलजार, शराब पीकर हुड़दंग करना पर्यटकों को पड़ा महंगा


मसूरी शहर के गज्जी बैंड के पास शराब पीकर हुड़दंग करना पांच पर्यटकों को महंगा पड़ गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांचों पर्यटकों का चालान कर दिया। मसूरी-देहरादून मार्ग गज्जी बैंड के निकट पर्यटकों ने सड़क पर गलत तरीके से गाड़ी खड़ी कर दी और शराब पीकर हुड़दंग करने लगे। स्थानीय लोग समझाने पहुंचे तो उन्होंने अभद्रता शुरू कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस पांचों पर्यटकों को पकड़कर कोतवाली ले आई। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि शराब पीकर हुड़दंग करने पर रजनीश निवासी बेगमपुर दिल्ली, अतुल गुप्ता कोन्टारजू दिल्ली, अंशुल, ललित, उदय भान तीनों निवासी सिरसा हरियाणा के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।