समाज कल्याण विभाग ने लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए 3,729 दिव्यांग मतदाताओं के मोबाइल पर सक्षम एप डाउनलोड कराया। रविवार तक 122 दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान केंद्र पर मतदान करने के लिए व्हील चेयर की मांग की।
बता दें कि हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में 11,131 दिव्यांग एवं 85 वर्ष आयु के 9,622 मतदाता हैं। सहायक समाज कल्याण अधिकारियों, सहायक नोडल अधिकारी और कार्मिकों ने मोहल्लों, वार्डों में जागरूकता अभियान चलाकर वोट डालने की अपील की। जिला समाज कल्याण अधिकारी टीका राम मलेठा ने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं के मोबाइल फोन पर सक्षम एप डाउनलोड कर पंजीकरण कराया गया। उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं से अपील कि गई है वे सभी सक्षम एप डाउनलोड कर रजिस्ट्रेशन अवश्य करा लें। ताकि, निर्वाचन आयोग से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ मिल सके।