उत्तराखंड में अब पुलिस मास्क न लगाने पर जुर्माना भी वसूल करेगी और साथ में चार मास्क मुफ्त में भी देगी। मंगलवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इस योजना के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से एक करोड़ रुपये जारी कर दिए। पुलिस महानिदेशक के स्तर से इस पैसे का हिसाब किताब रखा जाएगा।
सार्वजनिक स्थानों में मास्क न पहनने पर मंत्रिमंडल ने सोमवार को कम से कम जुर्माना 500 रुपये तय कर दिया। मंगलवार को सरकार ने मास्क न पहनने पर जुर्माना वसूलने के साथ ही चार मास्क मुफ्त देने का फैसला लिया है।