प्रशासन को समस्या बताकर हार चुके टिकोऊ के ग्रामीणों ने खुद ही फावड़े व बेलचे उठाए और श्रमदान कर बदहाल पैदल रास्ते को चलने योग्य बनाया। ग्रामीणों ने श्रमदान से रास्ता ठीक कर प्रशासन को भी आइना दिखाया है। विकासखंड कालसी के टिकोऊ गांव का कोटी कालोनी जाने वाला पैदल रास्ता बरसात में जगह जगह मलबा आने से टूट गया था।
जिसके चलते ग्रामीण गांवों में ही कैद थे। यदि किसी ग्रामीण को जरूरी काम होता था तो वह मलबे से होकर किसी तरह से पैदल कोटी बाजार तक पहुंचता था। कृषि उपज खेतों में ही खराब हो रही थी।दरअसल टिकोऊ गांव के ग्रामीणों के लिए कोटी बाजार व कालोनी आने के लिए पैदल रास्ता ही है, जिस पर बरसात में जगह जगह मलबा आ गया था। बरसात में मलबे के कारण एक किलोमीटर लंबा रास्ता जगह जगह से बंद हो गया था। जिससे ग्रामीणों को कोटी आवाजाही में भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही थी।