Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 21 Dec 2021 6:18 pm IST


डेढ़ साल से क्षतिग्रस्त पड़ा है उमा देवी मंदिर का प्रवेश द्वार


क्षेत्र की आस्था का प्रतीक पौराणिक उमा देवी मंदिर का प्रवेश द्वार करीब डेढ़ साल से क्षतिग्रस्त है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रवेश द्वार का निर्माण केवल फाइलों और बैठकों में ही हो रहा है। प्रवेश द्वार और रास्ता क्षतिग्रस्त होने से यहां आवागमन करने वाले श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अनूप सिंह चौहान के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने मंगलवार को एसडीएम को ज्ञापन देकर कहा कि नमामि गंगे परियोजना के तहत सीवर लाइन निर्माण की खुदाई के चलते करीब डेढ़ साल पहले उमा देवी मंदिर का प्रवेश द्वार ढह गया था। तब से इस प्रवेश द्वार का निर्माण नहीं हो पाया है। इससे श्रद्धालुओं की धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ हो रहा है। वहीं, उमा देवी चौक के आस पास गदंगी का आलम होने से भी लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ रही है। एसडीएम को प्रवेंद्र सिंह, यदुवीर सिंह, अशीष प्रसाद, उपेंद्र सिंह, प्रताप सिंह, प्रीतम सिंह, भगवती प्रसाद, नवीन सती, राकेश चंद्र, दीपक रतूड़ी, हर्षवर्धन, नरेंद्र सिंह, अनिल नेगी, मोहन सिंह, सनी मित्तल, संतोष, जगदीश प्रसाद, नवीन पुजारी की ओर से ज्ञापन सौंपा गया।