Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 4 Nov 2021 2:59 pm IST

नेशनल

जवानों के साथ दिवाली मनाने पहुचें पीएम मोदी


प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी लगातार दिवाली का त्योहार देश की सुरक्षा में तैनात जवानों के साथ मनाते हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को आठवीं बार जवानों के बीच दिवाली मनाने के लिए जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा में पहुंचे। यहां वे नौशेरा में जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे। 2014 में प्रधानमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद से वह हर साल सरहद की सुरक्षा कर रहे जवानों के संग दिवाली मनाते हैं। इस बार उनकी दिवाली राजौरी के नौशेरा सेक्टर में होगी।नौशेरा सेक्टर पहुंचने पर पीएम मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और जवानों का उत्साह बढ़ाया। जवानों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 2014 के बाद से मैं हर बार अपने परिवार (जवानों) के साथ पवित्र त्योहार दिवाली मनाता आ रहा हूं।