चम्पावत : पेट्रोल, डीजल समेत मोटर पार्ट्स महंगे होने से नाराज टैक्सी चालकों एवं मालिकों ने रविवार को चम्पावत बाजार में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और पेट्रोल, डीजल के दाम कर करने की मांग की।
कुमाऊं टैक्सी यूनियन महासंघ उपाध्यक्ष ललित भट्ट की अगुवाई में एकत्रित टैक्सी चालकों ने कहा कि पेट्रो पदार्थो के दाम बढ़ने से वे काफी परेशान हो चुके हैं। मोटर पार्ट्स भी महंगे हो गए हैं। कोरोना के चलते वैसे ही उनका धंधा चौपट हो गया है। कमाई न होने से बैंकों की किश्त भी समय पर जमा नहीं हो पा रही हैं। पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छूने से उनके सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। उन्होंने टैक्स फिटनेस व इंश्योरेंस माफ करने की मांग की।