DevBhoomi Insider Desk • Sat, 12 Mar 2022 1:14 pm IST
चमोली व मुनस्यारी ने ऊधमसिंह नगर को दी शिकस्त
जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही राज्य स्तरीय अनुसूचित जनजाति ओपन बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता में ऊधमसिंह नगर को शिकस्त मिलने के बाद प्रतियोगिता में टीम का सफर खत्म हो गया। प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबलों में मुनस्यारी और चमोली ने जीत दर्ज की।मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुक्रवार को पहला सेमीफाइनल मुकाबला मुनस्यारी व ऊधमसिंह नगर के बीच खेला गया। शाम तीन बजे से शुरू हुए मैच में मुनस्यारी की पूजा ने सात मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। मुनस्यारी की ओर से भूमि, स्वाति, चित्रा ने गोल कर टीम को 4-0 से विजय दिलाई। मुकाबले में ऊधमसिंह नगर की टीम खाता भी नहीं खोल सकी। दूसरा मैच ऊधमसिंह नगर व चमोली के बीच खेला गया।चमोली की टीम ने 45 मिनट में पहला गोल कर टीम को 1-0 से आगे कर दिया। मध्यांतर के बाद 53वें मिनट में एक और गोल कर टीम को 2-0 से बढ़त दिला दी। 57वें मिनट में बेहतरीन खेल दिखाते हुए चमोली की निधि ने तीसरा गोल कर दिया। इस तरह चमोली की टीम 3-0 से विजयी रही। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में वीरेंद्र बिष्ट, पुष्कर जोशी, प्रियंका रावत, हेमा पंत, तनवीर अहमद, दीपक, अंकिता आदि मौजूद थे।