Read in App


• Fri, 23 Jul 2021 8:19 am IST


शारदा का जलस्तर बढ़ा, बैराज से वाहनों का संचालन बंद


टनकपुर (चंपावत)। शारदा के उफान से करोड़ों की लागत से बने स्नानघाट को खतरा हो गया है। नदी के तेज प्रवाह से धंसी स्नानघाट की करीब 20 मीटर सुरक्षा दीवार नदी में समा गई। सुरक्षा दीवार ध्वस्त होने से अब घाट के फर्श में तेजी से कटाव का खतरा बढ़ गया है। प्रशासन ने घाट के आसपास के लोगों को सचेत कर घाट में आवाजाही रोक दी है। एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने निरीक्षण कर सिंचाई विभाग को तेजी से घाट में सुरक्षा कार्य शुरू करवाने के निर्देश दिए हैं।