Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 5 Jan 2023 4:37 pm IST


युवती का मोबाइल झपटकर नकाबपोश युवक फरार


हरिद्वार : ज्वालापुर क्षेत्र में एक युवती से मोबाइल फोन झपट लिया गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है। ज्वालापुर क्षेत्र के सुभाषनगर निवासी दीपिका रानी कोचिंग के लिए घर से निकली थी। आरोप है कि गली नंबर सी-3 में पहुंचने के दौरान अचानक पीछे से मोटरसाइकिल पर आए दो नकाबपोश युवकों ने उसका मोबाइल फोन झपट लिया। आरोपी उसे धक्का देकर फरार हो गए। राहगीरों ने उन्हें पकड़ना चाहा लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़े। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।