पुलिस प्रशासन ने शस्त्र जमा करने के लिए तीन दिन का समय दिया है। 19 जनवरी तक शस्त्र जमा करने पर लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पुलिस क्षेत्र में 82 फीसदी शस्त्र जमा हो गए हैं, जबकि राजस्व क्षेत्र में 47 फीसदी शस्त्र ही जमा हो पाए हैं।
उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि तीन दिन के भीतर सभी शस्त्र जमा करवाने की कार्रवाई अमल में लाएं। इसके बाद लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। टिहरी जिले में 4 हजार 956 शस्त्रों का लाइसेंस प्रशासन की ओर से जारी किया गए हैं, जिनमें से रेग्युलर पुलिस क्षेत्र में 1709, जबकि राजस्व क्षेत्रों में लाइसेंसी शस्त्रों की संख्या 3247 है। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता 8 जनवरी को लागू हो गई थी, जिसके बाद से पुलिस और प्रशासन ने शस्त्रों को थाना, चौकियों में जमा करने के आदेश जारी किए। एसएसपी भुल्लर ने बताया कि शनिवार तक पुलिस क्षेत्र में 1402 और राजस्व क्षेत्रों में 1547 शस्त्र जमा हो गए हैं।