टिहरी कोटी कॉलोनी में टिहरी एक्रो फेस्टिवल का समापन हो गया है. टिहरी एक्रो फेस्टिवल में देश विदेश से आये कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. समापन कार्यक्रम में आर्मी बैंड ने रंगारग प्रस्तुति दी. इसके साथ ही फेस्टिवल के दौरान देशी विदेशी पायलटों ने सोलो फ्लाईट, सिंक्रो फ्लाईट्स, विंग शूट जम्प, और डी-बैग शो करते हुए करतब दिखाये.मंगलवार पांच दिवसीय टिहरी एक्रो फेस्टिवल का समापन हो गया. प्रतियोगिता में भारत सहित 27 देशों के पैराग्लाइडिंग पायलेट्स ने हिस्सा लिया. जिसमें 54 विदेशी और 124 भारतीय पैराग्लाइडिंग पायलेट शामिल थे. जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया एसआईवी कप में गौतम प्रथम, भरत कोंजेंटी द्वितीय और निखिल ठाकुर तृतीय रहे. महिला वर्ग में एकमात्र एकल प्रतियोगी प्रिया जैन विजेता बनी. एक्रो कप में विजय ठाकुर, मनोज कुमार द्वितीय और गौरव तृतीय रहे.