उत्तरकाशी-मातली गांव में बुधवार को पौराणिक श्री कपिल मुनि मंदिर में श्री कपिल मुनि, हनुमान व शनि महाराज की मूर्तियों की प्राणप्रतिष्ठा कर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। श्रद्धालुओं ने भागीरथी तट पर कपिल मुनि महाराज के निशान के साथ डुबकी लगाई। जिला मुख्यालय से लगे मातली गांव में महर्षि कपिल मुनि महाराज का पौराणिक मंदिर व आश्रम है। श्री कपिल मुनि को भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है। महाराज सगर के पुत्रों द्वारा अश्वमेध यज्ञ के घोड़े की चोरी का आरोप लगाने एवं तपस्या में बाधा डालने पर क्रोधित होकर कपिल मुनि के आंखें खोलते ही महाराज सगर के साठ हजार पुत्र भस्म हो गए थे। यहां मातली गांव के ग्रामीण श्री कपिल मुनि को ग्राम देवता के रूप में पूजते हैं। इन दिनों तीन दिवसीय कपिल मुनि, हनुमान एवं शनि महाराज की मूर्तियों की प्राणप्रतिष्ठा एवं पूजन कार्यक्रम में ग्रामीण व श्रद्धालु उत्साह के साथ शामिल हो रहे हैं, जिसमें विशेष पूजा-अर्चना कर मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस मौके पर कपिल मुनि जन कल्याण समिति के अध्यक्ष रामलाल नौटियाल, बबीता जोशी, गीता जुयाल, कैलाश नौटियाल, वाचस्पति नौटियाल आदि मौजूद रहे।