Read in App

Rajesh Sharma
• Wed, 15 Dec 2021 10:01 am IST


सैनी समाज ने मांगे विधानसभा के दो टिकट


हरिद्वार। अगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सैनी समाज ने  सभी राजनीतिक दलों से जनपद के  11विधानसभा सीटों पर पार्टी की ओर से दो- प्रत्याशी सैनी समाज से बनाये जाने तथा प्रत्याशी के रूप में स्थानीय व्यक्ति को टिकट देने की मांग की है। समाज के नाम पर बाहर से लाकर थोपे गये किसी भी व्यक्ति का स्थानीय स्तर पर विरोध किया जायेगा। इस सम्बन्ध में मंगलवार को सैनी आश्रम में पत्रकारों से वार्ता करते हुए आॅल इण्डिया सैनी सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष आदेश सैनी,पूर्व अध्यक्ष अनिल सैनी,जिप निवर्तमान सदस्य विजय सैनी तथा वरिष्ठ पत्रकार मनोज सैनी ने संयुक्त रूप से कहा कि इस बार अगामी विधानसभा चुनाव में सैनी समाज पूरी तरह से एकजुट होकर अपनी राजनीतिक हिस्सेदारी हासिल करने का प्रयास करेगा। आदेश सैनी ने कहा कि सैनी समाज अगामी चुनाव के मददे्नजर सभी प्रमुख राजनीतिक दल से माॅग करता है कि सभी प्रमुख दल चुनाव में सैनी समाज के दो-दो लोगों को अपना प्रत्याशी बनाये। प्रत्याशी पूरी तरह से स्थानीय लोगों में हो। अगर प्रत्याशी देने के नाम पर बाहरी व्यक्ति को किसी भी दल द्वारा थोपा गया तो सैनी समाज स्थानीय स्तर पर विरोध कर बाहरी व्यक्ति के मंसूबे को कामयाब नही होने देगा। वक्ताओं ने दावा किया कि इस बार सैनी समाज पूरी तरह से एकजुट है। कहा कि समाज की बेहतरी के लिए राजनीतिक हिस्सेदारी जरूरी है। कहा कि जिसकी जितनी हिस्सेदारी,उसकी उतनी भागीदारी के सिद्वांत पर सैनी समाज हर राजनीतिक दल से समाज के लिए माॅग करेगा। हलांकि दो-दो टिकट नही देने पर दल का विरोध करने की बात पर कहा कि यह परिस्थिति के अनुसार मौके पर तय किया जायेगा। वार्ता के दौरान कई अन्य लोग भी मौजूद रहे।