DevBhoomi Insider Desk • Tue, 18 Jan 2022 12:03 pm IST
नेशनल
आभासी दुनिया में नई पहल : फेसबुक के मेटावर्स पर शादी की दावत
तमिलनाडु के दिनेश एसपी व नागानंदिनी रामास्वामी को अपने विवाह के रिसेप्शन में न खास सजने-धजने की जरूरत होगी न महामारी में मेहमानों की भारी भीड़ के बीच जाने की। ताज़ा जानकारी के मुताबिक उन्होंने अपने विवाह के बाद रिसेप्शन आभासीय वास्तविकता की नई दुनिया फेसबुक के मेटावर्स में रखा है। जो भारत में मेटावर्स पर होने जा रहा पहला वैवाहिक आयोजन होगा। कहा जा रहा है की नागानंदिनी के दिवंगत पिता भी इसमें अवतार के रूप में शामिल होंगे। आपको बता दें की मेटावर्स 3डी डिजिटल दुनिया है, जहां रची गई वास्तविकता ,आभासीय वास्तविकता और ब्लॉक चेन तकनीकों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध करवाया जाता है। यहां यूजर्स अपने नकली अवतार रचकर एक दूसरे से मिल और बातचीत कर सकते हैं।