Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 6 May 2022 12:07 pm IST

इंटरव्यू

कामनवेल्थ टेबल टेनिस फेडरेशन के चेयरमैन विवेक कोहली से ख़ास बातचीत



भारत में खेल प्राचीन काल से आधुनिक काल तक परिवर्तन की विभिन्न अवस्थाओं से गुजरे हैं। कबड्डीशतरंजखो-खोकुश्तीगिल्ली-डंडातीरंदाजी, गदा आदि परंपरागत खेलों के अलावा विभिन्न देशों के संपर्क में आने से भारत में क्रिकेटजूडोटेनिसबैडमिंटन आदि खेलों का भी खूब प्रचलन हुआ है। इनमें से ही एक खेल है टेबल टेनिस। टेबल टेनिस एशिया में खेला जाने वाला एक प्रचलित खेल है। इस खेल की बारीकियों के साथ हमारे साथ साझा हुए कामनवेल्थ टेबल टेनिस फेडरेशन के चेयरमैन और स्टैग इंटरनेशनल के ओनर विवेक कोहली। देखिये बातचीत के मुख्य अंश...............