भारत में खेल प्राचीन काल से आधुनिक काल तक परिवर्तन की विभिन्न अवस्थाओं से गुजरे हैं। कबड्डी, शतरंज, खो-खो, कुश्ती, गिल्ली-डंडा, तीरंदाजी, गदा आदि परंपरागत खेलों के अलावा विभिन्न देशों के संपर्क में आने से भारत में क्रिकेट, जूडो, टेनिस, बैडमिंटन आदि खेलों का भी खूब प्रचलन हुआ है। इनमें से ही एक खेल है टेबल टेनिस। टेबल टेनिस एशिया में खेला जाने वाला एक प्रचलित खेल है। इस खेल की बारीकियों के साथ हमारे साथ साझा हुए कामनवेल्थ टेबल टेनिस फेडरेशन के चेयरमैन और स्टैग इंटरनेशनल के ओनर विवेक कोहली। देखिये बातचीत के मुख्य अंश...............