दिलीप कुमार, देवानंद, शम्मी कपूर और राजेंद्र कुमार जैसे न जाने कितने ही स्टार्स को फिल्मों में अपनी आवाज देने वाले सदी के महान गायकों में एक मोहम्मद रफी साहब की आज बर्थ एनिवर्सरी है। उन्हे महोब्बत करने वाले उनके तमाम फैंस के लिए इस खास दिन पर हम लाएं हैं उनसे जुड़ी ऐसी रोचक जानकारी जो शायद आपको मालूम न हो..