राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में 15 सितंबर से उत्तराखंड मुक्त विवि की ग्रीष्मकालीन सत्र 2020-21 की परीक्षाएं शुरू होंगी जो पांच अक्टूबर तक चलेंगी। दो पालियों में परीक्षा संपन्न करवाई जाएगी। प्रथम पाली सुबह नौ से 11 बजे व द्वितीय पाली की परीक्षा 12 बजे से दो बजे तक चलेंगी। परीक्षा के दौरान केंद्र पर प्रवेश पत्र के अलावा किसी भी प्रकार के मुद्रित कागज, कैलकुलेटर, मोबाइल तथा अन्य किसी प्रकार का इलेक्ट्रानिक उपकरण लाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। यदि किसी परीक्षार्थी के पास उक्त सामग्री पाई जाती है तो उसे परीक्षा से वंचित किया जा सकता है और इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित परीक्षार्थी की होगी।