Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 1 Apr 2022 11:13 am IST


सड़क पर रपटी बाइक में लगी आग


ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर ताछला के पास बाइक रपटने से उसमें आग लग गई, जिससे बाइक सवार आग की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को नरेंद्रनगर संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया। वहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे ऋषिकेश एम्स रेफर किया। डाक्टर ने बताया कि युवक 70 फीसदी झुलस गया है।बृहस्पतिवार को बाइक सवार युवक सुमित (23) पुत्र लाखीराम निवासी मुशांकरी पट्टी ढुंगमंदार तहसील घनसाली अपने गांव से ऋषिकेश श्यामपुर जा रहा था। ताछला के पास उसकी बाइक सड़क पर रपट गई, जिससे बाइक में आग लग गई। देखते ही देखते युवक बुरी तरह से झुलस गया। वहां आस-पास मौजूद लोगों ने युवक को जलती बाइक से अलग किया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने आग बुझाते हुए गंभीर रूप से घायल को अपने वाहन से फकोट तक पहुंचाया वहां से 108 सेवा से नरेंद्रनगर संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। घायल की स्थिति को गंभीर देखते हुए एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया। डाक्टर ने बताया कि युवक 70 फीसदी तक झुलस गया। थानाध्यक्ष प्रदीप पंत ने बताया कि घटना करीब साढ़े तीन बजे की है, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर उसे अस्पताल पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि युवक पंडिताई काम करता है, उसका परिवार श्यामपुर में रहता है।