रुद्रप्रयाग: मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत ऋण लेने वाले लाभार्थियों का छह दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण संपन्न हो गया है। मौके पर 44 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गए। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें व्यवसाय से जुड़ी छोटी-छोटी बातें बताई गईं। इस मौके पर एसबीआई मुख्य शाखा के प्रबंधक पीके वर्मा, प्रशिक्षक बीरेंद्र वर्तवाल, भूपेंद्र रावत, सुरेंद्र राणा, सौरभ, अरविंद सेमवाल, अमित भंडारी, रीना देवी आदि मौजूद थे।