उत्तराखंड में आज से लोकसभा चुनाव के लिए नॉमिनेशन आरंभ हो चुके हैं. चुनावी सरगर्मी के बीच उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने राजनीतिक पार्टियों, प्रत्याशियों और प्रत्याशियों के समर्थकों की जानकारी के लिए कई जरूरी बातें कही हैं. इनमें प्रचार, प्रचार खर्च और कोड ऑफ कंडक्ट को लेकर जरूरी अपील की गई है.उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने कहा कि यह अच्छी बात है कि चुनाव और त्यौहारी सीजन एक साथ चल रहे हैं. हम सभी राजनीतिक दलों से आग्रह कर रहे हैं कि वे किसी भी तरह का धार्मिक प्रचार न करें. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने कहा कि मीडिया मॉनिटरिंग सर्टिफिकेशन कमेटी द्वारा पारित करने के बाद ही अखबार या टीवी विज्ञापन दिए जा सकते हैं.