बागेश्वर-कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले के बाजारों में छह मई तक कोविड कर्फ्यू लागू कर दिया है। इस दौरान रोजाना दोपहर 12 बजे तक राशन, फल, सब्जी, डेयरी उत्पाद आदि दुकानें खुलेंगी। दवा की दुकान, गैस आपूर्ति और पेट्रोल पंप को कर्फ्यू में छूट दी गई है। जिला प्रशासन ने सोमवार सुबह छह मई की शाम पांच बजे तक कोविड कर्फ्यू संबंधी आदेश जारी किया। कुछ देर में यह आदेश सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।