नैनीताल धारी से चरस लेकर रुद्रपुर बेचने आए तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से 340 ग्राम चरस भी बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है,साथ ही उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि पुलिस को 430 ग्राम चरस बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह चरस धारी से खरीदकर रुद्रपुर में बेचता था।