प्रदेश में स्कूलों के पंजीकरण , दाखिलों और अन्य बातो को लेकर एक प्रश्न बना हुआ था , वहीं इन सब बातों पर से अब परदा हट गया है । बता दें कि प्रदेश के निजी स्कूलों की 25 प्रतिशत सीटों पर शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत दाखिलों के आवेदन पांच मार्च से शुरू होने जा रहे है । साथ ही इसका पूरा कार्यक्रम समग्री शिक्षा अभियान ने गुरुवार को जारी कर दिया जाएगा । लिहाज़ा इससे पहले स्कूलों को आरटीई पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाने के लिए नौ फरवरी से चार मार्च तक का समय दिया गया है। समग्र शिक्षा अभियान द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार चार मार्च तक सभी स्कूलों को अपना पंजीकरण विभाग की वेबसाइट पर कराना होगा। समग्र शिक्षा अभियान के अपर राज्य परियोजना निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने बताया कि अपवंचित वर्ग और कमजोर वर्ग के बच्चे इस प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं। वहीं दोनों ही वर्गों में अनिवार्य रूप से 50 प्रतिशत सीटों पर बालिकाओं को दाखिले दिए जाएंगे।
ये है महत्वपूर्ण तिथियां
स्कूलों का पंजीकरण - 09 फरवरी से 04 मार्च तक
आवेदन प्रकिया - 05 मार्च से 30 अप्रैल
छात्रों के दस्तावेजों की जांच - 01 मई से 25 मई
प्रवेश के लिए लॉटरी प्रक्रिया - 26 मई
लॉटरी के परिणाम की सूची सार्वजनिक - 31 मई
विद्यालयों में प्रवेश- 01 जून से 30 जून तक