Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 18 Jan 2022 6:01 pm IST


दादूपुर-सलेमपुर में पुलिस ने निकाला पैदल मार्च


जिले भर में पुलिस फोर्स जगह जगह पैदल मार्च निकाल रही है। मंगलवार को रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस एवं पैरामिलिट्री फोर्स ने पैदल मार्च निकालकर लोगों से शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में सहयोग मांगा। मंगलवार को सीओ सदर हेमेंद्र सिंह नेगी, कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा की अगुवाई में गैस प्लांट चौकी से पैदल मार्च निकाला गया। मिश्रित आबादी वाले गांव दादूपुर एवं सलेमपुर में पैदल मार्च निकाला गया। इस दौरान लोगों को बताया गया कि जिले में धारा 144 लागू हो चुकी है, ऐसे में बिना वजह झुंड बनाकर न खड़े हों। साथ ही लोगों से कोविड नियमों का पालन करने की अपील की गई। पैदल मार्च गैस प्लांट चौकी पहुंचकर खत्म हुआ। इस दौरान गैस प्लांट चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी समेत थाने का स्टॉफ मौजूद रहा।