Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 23 Nov 2022 5:00 pm IST

नेशनल

असम : मौत ने कर दिया जुदा तो आजीवन कुंवारे रहने की खाई कसम, शव की मांग भर निभाया वादा...


असम में प्यार का एक अनूठा उदाहरण देखने को मिला। जहां एक प्रेमी ने न सिर्फ मृत प्रेमिका से शादी रचाई, बल्कि ताउम्र कंवारे रहने का वचन भी लिया। 

दरअसल, मृतका और उसका प्रेमी दोनों एक दूसरे को लंबे समय से जानते थे। दोनों जल्द ही शादी करने वाले थे। लेकिन उससे पहले ही प्रेमिका की मौत हो गयी। लेकिन प्रेमिका की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए प्रेमी ने उसकी मांग में सिंदूर भरा, और जीवन भर कुंवारा रहने की कसम भी खा ली। 

युवक ने परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में प्रेमिका के शव के साथ रस्म पूरी कीं। उसके अंतिम संस्कार से पहले उसने उसकी मांग में सिंदूर भरा। यह देखकर न केवल प्रार्थना के परिजन, बल्कि वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गईं। लड़की के भाई ने कहा, मेरी बहन बहुत भाग्यशाली थी। वह बिटुपन से शादी करना चाहती थी। मुझे खुशी है कि उसने उसकी अंतिम इच्छा पूरी की।

इस अनूठी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें युवक लड़की के गालों और माथे पर ठीक वैसे ही सिंदूर लगा रहा है, जैसे कोई अपनी नवविवाहित दुल्हन को सिंदूर लगाता है।