मसूरी-समाजसेवीऔर मसूरी विधानसभा से प्रत्याशी पंडित मनीष गौनियाल कोरोना काल में लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं इसी कड़ी में उन्होंने आज मसूरी के हुसैनगंज क्षेत्र में लगभग डेढ़ सौ परिवारों को राशन वितरित किया इसके बाद उन्होंने क्यारा क्षेत्र में जाकर लोगों को राशन वितरित किया। उन्होंने कहा कि वे मसूरी विधानसभा की जनता से लगातार संपर्क में है और साथ ही दूरभाष से लोगों से संपर्क कर रहे हैं और उनकी आवश्यकता अनुसार उन्हें सामान वितरित कर रहे हैं साथ ही कई क्षेत्रों में उनके द्वारा सैनिटाइजेशन का कार्य भी किया गया है और वह हर प्रकार से जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं उन्होंने बताया है कि वह लगातार बस्तियों और मजदूर वर्गों के परिवार के पास भी जा रहे हैं और उनकी हर प्रकार से सहायता कर रहे हैं उन्होंने कहा कि वे मसूरी विधानसभा के साथ ही अन्य दूरस्थ क्षेत्रों में भी लोगों की मदद कर रहे हैं और उन्हें कोरोना काल में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए वे लगातार प्रयासरत हैं उन्होंने बताया कि जब तक कोरोना समाप्त नहीं हो जाता है तब तक वे लोगों की मदद करते रहेंगे।