रुपकुंड इको पर्यटन एसोसिएशन ने विभिन्न पर्यटन स्थलों के सैर-सपाटे पर जाने वाले पर्यटकों से लिए जा रहे पर्यटन शुल्क में कटौती करने की मांग उठाई है। कहा गया कि देवाल क्षेत्र के पर्यटन स्थलों में अन्य पर्यटन स्थलों से अधिक पर्यटन शुल्क वसूला जा रहा है, साथ ही स्थानीय पर्यटकों से भी शुल्क लिया जा रहा है। उन्होंने इसका विरोध किया और इस संबंध में बदरीनाथ वन प्रभाग के डीएफओ सर्वेश दूबे से भेंटकर उन्हें ज्ञापन सौंपा।
इको पर्यटन एसोसिएशन के अध्यक्ष भुवन सिंह बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य कृष्णा सिंह, हीरा सिंह गढ़वाली, भरत सिंह राणा, संजय राणा, दीवान सिंह, प्रदीप कुनियाल, महेंद्र बिष्ट, महिपाल सिंह और कुंदन सिंह ने कहा कि रुपकुंड क्षेत्र के अंतर्गत ब्रह्मताल, आली, वेदनी बुग्याल, मौनाल टॉप, बगची बुग्याल और रुपकुंड ट्रेक पर पहुंचने वाले ट्रेकरों और पर्यटकों से वन विभाग की ओर से अन्य पर्यटन स्थलों से अधिक पर्यटन शुल्क वसूला जा रहा है। पर्यटकों को बिना टेंट मुहैया कराए ही सौ रुपये शुल्क लिया जा रहा है, जबकि औली सहित अन्य पर्यटन स्थलों में 50 रुपये शुल्क है। कहा गया कि बगुवावासा पर्यटन स्थल बुग्याल न होकर बोल्डर जोन है, लिहाजा यहां रुपकुंड ट्रेक के लिए टेंट स्थापित करने की अनुमति दी जाए।