गुजरात विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी की एंट्री के साथ ही कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी कमान संभाल ली है।
पीएम ने रविवार को चार अलग-अलग स्थानों पर पीएम ने रैलियों को संबोधित किया। वहीं कल यानि 22 नवंबर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रदेश के अमरेली में पहली जनसभा को संबोधित करेंगे। हालांकि, राहुल से पहले 20 नवंबर को अमरेली में ही पीएम मोदी भी रैली कर चुके हैं।
दिलचस्प बात यह है कि, जहां पीएम मोदी रैली कर चुके हैं वहीं राहुल गांधी उसी डोम में सभा को संबोधित करेंगे। क्योंकि, अमरेली कांग्रेस नेता परेश धानाणी का गढ़ रहा है। लेकिन अब भाजपा इस पर कब्जा जमाने की फिराक में है।