टिहरी- जिले में लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है। खेतों में पककर खड़ी मंडुवा, चौलाई और तोर की फसल के लिए यह बारिश नुकसानदायक मानी जा रही है। वहीं गेहूं और प्याज की बुआई के लिए इसे लाभदायक बताया जा रहा है। नई टिहरी में 7.7 एमएम बारिश रिकार्ड की गई है। बारिश से तापमान में 8 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। नई टिहरी का अधिकतम तापमान 15 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री दर्ज किया गया। औद्यानिकी एवं वानिकी विवि रानीचौरी परिसर मौसम विभाग के तकनीकी अधिकारी प्रकाश नेगी ने बताया कि जो फसलें इन दिनों खेतों में पककर तैयार है उनके लिए बारिश नुकसानदायक है।