चंपावत-ग्राम पंचायत ज्ञान खेड़ा में बारिश के कारण नाले में आए तेज बहाव में पानी की चपेट में घर की दीवार आ गई। दीवार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। पीड़ित ने प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है। गांव के निवासी योगेश मेहरा पुत्र किशोर सिंह के घर की चारदीवारी पानी के तेज बहाव में आकर सोमवार रात पूरी तरह ढह गई। जिससे एकमात्र घर की सुरक्षा दीवार को नुकसान पहुंच गया है। पीड़ित ने स्थानीय प्रशासन से मौके का स्थलीय निरीक्षण कर उचित मुआवजे की मांग की है।