विकासखंड कर्णप्रयाग के चांदपुरपट्टी स्थित राजकीय इंटर कालेज कोटी में भवन सुविधा के अभाव से विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो रही है। विद्यालय में नौ कमरों की आवश्यकता है, लेकिन वर्तमान में पांच जर्जर कक्षों में कक्षाएं चल रही हैं। यही नहीं विद्यालय के मार्ग पर भी दरारें आने से हर समय खतरा बना रहता है। शिक्षा विभाग भी इस संबंध में गंभीर नहीं दिखाई दे रहा है। अध्यापक अभिभावक संघ राइंका कोटी के अध्यक्ष अशोक रावत व प्रधान विनोद कुमार ने जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना एवं मुख्यमंत्री से भवन निर्माण न होने पर पत्र के जरिये शिकायत की है। पत्र में कहा कि विद्यालय का भवन क्षतिग्रस्त होने से छात्र-छात्राएं जान जोखिम में डालकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं।