कैलाश गहतोड़ी के इस्तीफे के बाद चंपावत रवाना हुए सीएम धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का चंपावत से उपचुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो गया है. आज चंपावत से विधायक कैलाश गहतोड़ी ने इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा. कैलाश गहतोड़ी के इस्तीफे के तुरंत बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत के लिए रवाना हो गए हैं. माना जा रहा है कि सीएम धामी कोई भी समय गंवाए बगैर ही उपचुनाव की तैयारी में जुट गये हैं. गहतोड़ी के इस्तीफे के बाद तुरंत उनकी चंपावत रवानगी को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है. चंपावत रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उन्हें उपचुनाव लड़ने के लिये पूर्णागिरी देवी ने बुलाया है. सीएम के लिए सीट छोड़ने वाले विधायक कैलाश गहतोड़ी को लेकर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतिनिधि रहते हुए उन्होंने क्षेत्र का समग्र विकास किया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चंपावत एक सीमावर्ती क्षेत्र है, जिसका विकास उनके लिए चुनौती है.