हरिद्वार : एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स जगजीतपुर में आयोजित मंगलवार को दो दिवसीय स्पोर्ट्स मीट-2023 में शुभारंभ संस्थान के निदेशक डॉ. प्रशान्त गौरव ने किया। प्रातः सात बजे से खो-खो, टग ऑफ वार, थ्री लैग रेस, बास्केटबाल वालीबॉल, क्रिकेट और एथलेटिक्स के मुकाबले खेले गए। इन खेल प्रतियोगिताओं में कुल 574 प्रतिभागियों ने भाग लिया।बास्केटबॉल के पुरुष वर्ग में मुकाबलों में चिराग की टीम ‘बी‘ ने टीम ‘ए‘ का हराया। महिला वर्ग में प्रियदर्शनी की टीम ने टीम सी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। क्रिकेट प्रतियोगिता के क्वालिफाइंग मुकाबलों में आयुष चौहान की टीम ए ने टीम बी को, कार्तिक की टीम सी ने टीम डी को, आशु वर्मा की टीम ई ने टीम एफ को व सहज चौहान की टीम जी ने टीम एच को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। टग ऑफ वॉर मुकाबलों के महिला वर्ग में निहारिका की टीम ए ने टीम सी को, कंचन की टीम बी ने टीम डी को व तनिष्का की टीम ई ने टीम एफ को हराया। पुरुष वर्ग मुकाबलों में आदर्श की टीम ए टीम डी को, मनन की टीम बी ने टीम ई को, वाशु चौहान की टीम सी ने टीम एफ को व आयुष्मान की टीम जी ने टीम एच को हराया। खो-खो प्रतियोगिता में प्रियंका की टीम बी ने राहिणी की टीम ए को हराया। थ्री लैग रेस प्रतियोगिता में तीन जोड़ियों क्रमशः प्रभजीत व रिया, सलोनी व कंचन, जान्ह्ववी व भव्या ने फाइनल में प्रवेश सुनिश्चित किया। वालीबॉल प्रतियोगिता में दीपक की टीम बी ने टीम सी को, भरत की टीम डी ने टीम ई को व शोएब खान की टीम एफ ने टीम ए को हराकर शुरुआती मुकाबले जीते।