भगवान शिव का प्रिय महीना सावन आज से शुरू हो गया है. इसके साथ ही कांवड़ यात्रा 2022 का भी आगाज हो गया है. सुबह से कांवड़िए गंगा जल भरने के लिए हरकी पैड़ी समेत अन्य घाटों पर पहुंच रहे हैं. माना जा रहा है कि इस बार बीते सालों के मुकाबले ज्यादा संख्या में कांवड़ियों के उत्तराखंड पहुंचने की उम्मीद है. जिसे देखते हुए सरकार और पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. कांवड़ यात्रा को लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं, कांवड़ यात्रा को लेकर रूट प्लान भी तैयार किया गया है.कांवड़ मेला की तैयारियों को परखने के लिए उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार बुधवार देर शाम हरिद्वार पहुंचे. जहां उन्होंने मेला क्षेत्र का भ्रमण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.