चम्पावत: डीएम विनीत तोमर ने 15वें वित्त से मिली धनराशि को तय समय पर खर्च करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करने की दिशा में कार्य करने को कहा। सीएमओ ने 15वें वित्त में स्वास्थ्य विभाग को मिली धनराशि की जानकारी दी। उन्होंने आवंटित धनराशि से होने वाले निर्माण कार्यों में गुणवत्ता बनाए रखने को कहा। इसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को समय-समय पर स्थलीय निरीक्षण करने को कहा।