DevBhoomi Insider Desk • Thu, 23 Feb 2023 11:43 am IST
दो स्मैक तस्करों की संपत्ति कुर्क, मुनादी करवाकर प्रशासन ने की कार्रवाई
उधमसिंह नगर जिला प्रशासन ने स्मैक का कारोबार करने वाले दो गैंगस्टरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति को कुर्क कर लिया है. जिलाधिकारी के निर्देश पर किच्छा तहसील ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से नशे का कारोबार करने वाले दो तस्करों की अचल संपत्ति को कुर्क किया है. इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस तहसीलदार अनामिक, सीओ ओम प्रकाश सहित पुलिस फोर्स उपस्थित रही. संपत्ति को जब्त करने से पहले ने पुलिस ने मुनादी भी की. पुलिस के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ पूर्व में एनडीपीएस एक्ट के साथ-साथ गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई हो चुकी है.जिलाधिकारी के निर्देश के बाद पुलभट्टा थाने के दो गैंगस्टर की संपत्ति को किच्छा तहसील और पुलिस प्रशासन ने कुर्क कर लिया है. कब्जे में लेने से पूर्व पुलिस टीम ने क्षेत्र में मुनादी भी कराई. इस दौरान टीम ने दो आरोपियों के चार मकान, दो बीघा जमीन, ऑटो, बाइक और एक पिकअप को कुर्क किया है. 25 जनवरी 2022 को थाना पुलभट्टा एसओ द्वारा फाजिल खां निवासी पुलभट्टा और उसके साथी वसीम निवासी वार्ड नंंबर 18 सिरौली कलां (चारबीघा) के खिलाफ गैंगस्टर में कार्रवाई की गई थी.