यह त्रिकोणीय टूर्नामेंट 28 नवंबर से 7 दिसंबर तक कोलकाता में होगा
भारत अंडर-19 ए: हरनूर सिंह, अंगकृष रघुवंशी, एसके रशीद (कप्तान), यश ढुल (उपकप्तान), सिद्धार्थ यादव, दिनेश बाना, एस रोहिल्ला (विकेटकीपर), राज अंगद बावा,गर्व सांगवान, आरएस हैंगरगेकर, मानव पारख, विवेक कुमार, अमृत राज उपाध्याय, निशांत सिंधु, आर्यन दलाल
भारत अंडर-19 बी: मोहम्मद फैज, आर विमल कुमार, अंश गोसाई, उदय सहारन, केएस तांबे, अनीश्वर गौतम (कप्तान), आराध्य यादव (विकेटकीपर), पीएम सिंह राठौर (उपकप्त ) वासु वत्स, धनुष गौड़ा, आयुष सिंह ठाकुर , शाश्वत डंगवाल, शशांक एम, विक्की ओस्तवाल, शॉन रोजर