Read in App


• Fri, 2 Apr 2021 3:31 pm IST


महाकुंभ : 45 आयु वर्ग से ऊपर सभी लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगेगी


महाकुंभ दृष्टिगत कोविड-19 के तहत तीर्थनगरी में 45 आयु वर्ग से ऊपर सभी लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है। सरकारी अस्पताल, मुनिकीरेती और लक्ष्मणझूला में कोरोना वैक्सीन के साथ ही कोविड-19 की सैंपलिंग भी बढ़नी शुरू हो गई है।

बीते बृहस्पतिवार को एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में कोरोना की 510 वैक्सीन लगी। इसके साथ ही 190 आरटीपीसीआर और 57 रैपिड एंटीजन टेस्ट हुए। नोडल अधिकारी एसएस यादव ने इसकी पुष्टि की है। वहीं, फकोट ब्लॉक के स्वास्थ्य प्रभारी डॉ. जगदीशचंद जोशी ने बताया कि उनके क्षेत्र में 400 कोरोना की वैक्सीन लगी। इसके अलावा 196 आरटीपीसीआर और 89 रैपिड एंटीजन टेस्ट लिए गए। उन्होंने बताया कि मुनिकीरेती और तपोवन चेक पोस्ट पर लगातार सैपलिंग चल रही है।