Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 4 May 2023 11:30 am IST


पौड़ी में बाघो का आंतक, लोग खौफजदा


पौड़ी के रिखणीखाल धुमाकोट क्षेत्र में बाघ का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है, जिससे ग्रामीण दहशत के माहौल में जीने को मजबूर है. पिछले ही दिनों बाघ ने दो लोगों का अपना निवाला बनाया था. जिसकी वजह से लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हैं. ग्रामीणों ने कहा क्षेत्र के दो लोगों को बाघ ने अपना निवाला बना लिया है. अक्सर बाघ उनके घरों के आसपास घूमता दिखाई देता है. जिससे उनका घर से बाहर निकलना दुश्वार हो गया है.गढ़वाल वन प्रभाग पौड़ी की टीम क्षेत्र में लगातार गश्त कर रही है. बाघ की गतिविधियों को जानने के लिए ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं. घटना के बाद से ही वन विभाग की टीम ने ग्राम पंचायत जुई के पास डेरा बनाकर वहां सुबह शाम गश्त कर रही है. साथ ही लोगों से अनुरोध किया जा रहा है कि वह देर शाम घरों के बाहर न निकले. ताकि कोई अप्रिय घटना क्षेत्र में न घटे. हालांकि, एक बाघ को ट्रेंकुलाइज कर लिया गया है, लेकिन अभी भी क्षेत्र में 2 बाघ सक्रिय है