Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 19 Apr 2022 8:00 pm IST


सेना की साइबर सुरक्षा में सेंधमारी, उच्च स्तरीय जांच के आदेश जारी


खुफिया एजेंसियों ने सेना में साइबर सुरक्षा उल्लंघन की सूचना दी है और उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं. सूत्रों ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी है. सूत्रों के मुताबिक इस उल्लंघन में शामिल कुछ सैन्य अधिकारियों के दुश्मन देशों से संबंध होने की आशंका है. सूत्रों ने यह भी कहा कि संवेदनशील उल्लंघन व्हाट्सएप ग्रुप्स के माध्यम से किए गए हैं और सैन्य अधिकारियों के भी पड़ोसी देश की जासूसी संबंधी गतिविधियों में शामिल होने का संदेह है. सूत्रों ने यह भी पुष्टि की है कि मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं. उन्होंने सैन्य अधिकारियों के हवाले से कहा कि मौजूदा आदेशों के उल्लंघन के कृत्यों, विशेष रूप से सैन्य अधिकारियों द्वारा प्रति-खुफिया मामलों को शामिल करते हुए सख्त संभव तरीके से निपटा जाता है, क्योंकि ऐसे मामले आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के अधीन हैं.