Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 21 Jul 2023 4:28 pm IST


शिकारियों के फंदे से बचाई गई बाघिन ने दिया तीन शावकों को जन्म


रामनगर: कॉर्बेट प्रशासन के अंतर्गत आने वाले ढेला रेंज स्थित रेस्क्यू सेंटर में एक बाघिन ने 3 स्वस्थ शावकों को जन्म दिया है. इस बाघिन को कुछ समय पूर्व ही घायल अवस्था में पाया था. जिसके बाद इस बाघिन का रेस्क्यू कर उपचार के लिए रेस्क्यू सेंटर में रखा गया था. इस बाघिन को शिकारियों द्वारा क्लच वायर से बांधा गया था. बाघिन के पेट में जाल फंसा हुआ है, लेकिन इसके बावजूद भी उसने 3 स्वस्थ शावकों को जन्म दिया है. साथ ही बाघिन भी स्वस्थ है.इस विषय में कॉर्बेट पार्क के निदेशक डॉ. धीरज पांडे ने बताया कि ये खुशी की बात है कि बाघिन ने 3 स्वस्थ शावकों को जन्म दिया है. इस बाघिन के चिकित्सकीय परीक्षण हेतु गठित तीन विशेषज्ञों के पैनल द्वारा ढेला रेस्क्यू एवं रिहैबिलिटेशन सेंटर का भ्रमण करने के साथ ही बाघिन का परीक्षण किया गया. जिसमें उनके द्वारा बाघिन को स्वस्थ पाया गया.उन्होंने बताया कि उसके पेट में जो जाल है, वो बहुत पुराना प्रतीत हो रहा है. इस संबंध में 3 विशेषज्ञों की टीम आई थी. वह इस जांच के लिए सैंपल ले गई है, जिससे स्पष्ट हो जाएगा कि पेट में जो जाल है उसकी क्या रूप रेखा है. पैनल इसके उपचार के संबंध में निर्णय लेगा और इस पर एक रिपोर्ट उत्तराखंड के मुख्य वन्यजीव वार्डन को भेजी जाएगी.