गूगल ने अपने बीती रात आयोजित हुए अपने I/O 2023 इवेंट में पिक्सल टैब को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। हालांकि ये टैब भारत में लॉन्च होगा या नहीं अभी इसकी कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है। गूगल के इस पिक्सल टैब में 10.9 इंच की डिस्प्ले, 8MP या रियर कैमरा और 9,100 एमएएच की बैटरी मिलती है। आइये जानते हैं इस टैब की कीमत और अन्य डिटेल।
कीमत
गूगल पिक्सल टैब को कंपनी ने दो स्टोरेज में पेश किया है जिसमें 8/128GB और 8/256GB है। इस टैब को कस्टमर व्हाइट, सिल्वर और ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं। टेबलेट की कीमत 499 डॉलर यानी 40,878 रुपये तय की गई है। टैब आज से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। टेबलेट के साथ कंपनी ने चार्जिंग स्पीकर डॉक भी लॉन्च किया है जो टैबलेट को चार्ज करने के साथ ही म्यूजिक अनुभव् को भी बेहतर बनाता है।
मिलते हैं ये स्पेक्स
गूगल पिक्सल टैब में 10.95 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। टैबलेट में 8MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। ये टैब गूगल टेन्सर G2 चिसपेट पर काम करता है। इसमें WiFi 6, BT 5.2 और USB 3.2 Gen 1 का सपोर्ट भी दिया गया है। टेबलेट एंड्राइड 13 पर काम करता है।