Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 6 Sep 2024 11:08 am IST


ऋषिकेश के इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली


विद्युत वितरण खंड डोईवाला के लच्छीवाला उप संस्थान में आवश्यक अनुरक्षण कार्यों के चलते शुक्रवार दोपहर 12 से 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। डोईवाला विद्युत वितरण के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र डोईवाला बाजार, खैरी, खत्ता, लच्छीवाला, भानियावाला, आर्यनगर, नुन्नावाला, संगतियावाला, कुड़कावाला, बुल्लावाला नदी बस्ती, माधोवाला और दूधली क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। डोईवाला के उपखंड अधिकारी गिरिराज ने बताया कि बिजली घर में टेस्टिंग सहित अन्य अनुरक्षण कार्यों को किया जाना प्रस्तावित है। जिससे इन क्षेत्रों में दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।