योगगुरु बाबा रामदेव द्वारा नेपाल में दो टेलीविजन चैनल चालू करने का विरोध शुरू हो गया है। नेपाल सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को कहा कि यदि ये बगैर इजाजत व तय प्रक्रिया का पालन किए बिना चालू किए गए होंगे तो कार्रवाई की जाएगी। नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा व कम्युनिस्ट पार्टी आफ नेपाल माओइस्ट सेंटर के चेयरमैन पुष्प कमल दहल प्रचंड ने शुक्रवार को दो टीवी चैनल आस्था नेपाल टीवी और पतंजलि नेपाल टीवी का शुभारंभ किया था। इस मौके पर बाबा रामदेव व उनके निकट सहयोगी आचार्य बालकृष्ण भी मौजूद थे। ये दोनों चैनल धार्मिक व योग से संबंधित कार्यक्रमों के लिए शुरू किए गए हैं।