Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 4 Feb 2023 12:58 pm IST


टिहरी : गुलदार ने घात लगाकर युवती पर किया हमला, हालत गंभीर


पर्वतीय जिलों में गुलदार की धमक कम होने का नाम नहीं ले रही है. वहीं टिहरी जिले के प्रतापनगर ब्लॉक के कंडियाल गांव में रात को गुलदार ने एक दिव्यांग युवती पर हमला कर दिया. गुलदार के हमले में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन-फानन में परिजन युवती को सीएचसी चौंड-लंबगांव ले गए, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं घटना के बाद ग्रामीणों में डर का माहौल है. वहीं वन विभाग के अधिकारियों ने लोगों को रात में अकेले घर से ना निकलने की अपील की हैकंडियाल गांव निवासी 24 वर्षीय अंजलि दिव्यांग (मानसिक रूप से विक्षिप्त) पुत्री जगमोहन सिंह रात 9 बजे अपने गांव से निकट के बड़कोट गांव जा रही थी. तभी वहां घात लगाए बैठे गुलदार ने युवती पर जानलेवा हमला कर दिया. किसी तरह युवती गुलदार से जान बचाकर रात में अपने घर कंडियाल पहुंची. जैसे ही परिजनों ने उसकी हालत देखी, वो घबरा गए. पूछने पर युवती ने गुलदार द्वारा हमला किए जाने की बात परिजनों को बताई. जिसके बाद परिजन युवती को सीएचसी चौंड-लंबगांव ले गए. युवती की गंभीर हालात को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर किया.