Read in App


• Mon, 3 May 2021 3:26 pm IST


एक और चिटफंड कंपनी फरार, ग्राहकों के लाखों डकारे


चंपावत-शहर में एक और चिटफंड कंपनी ग्राहकों के लाखों रुपये डकार कर फरार हो गई है। एक महिला एजेंट ने कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। कंपनी के फरार होने का पता चलने पर निवेश करने वाले ग्राहकों में हड़कंप मच गया है। कंपनी पर ग्राहकों का करीब पचास लाख रुपये हड़पने का आरोप है। पुलिस ने कंपनी के चेेयरमैन समेत छह लोगों पर केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। कंपनी के खिलाफ दर्ज कराए गए केस के मुताबिक पांच साल पूर्व वर्ष 2015 में शहर में मुरादाबाद की जनहित निधि लिमिटेड नामक चिटफंड कंपनी ने अपनी शाखा खोलकर कारोबार शुरू किया था। कंपनी ने स्थानीय लोगों को एजेंट बनाकर उनके माध्यम से आकर्षक ब्याज और योजनाओं के लाभ गिनाकर स्थानीय सैकड़ों ग्राहकों के लाखों रुपये जमा कराए। अब जब पांच साल बाद ग्राहक जमापूंजी लौटाने की मांग करने लगे तो कंपनी अपना कार्यालय बंद कर फरार हो गई है।