Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 13 Apr 2022 4:44 pm IST


स्कूल खुलने से बच्चों को राहत


उत्तरकाशी:   कोरोना काल में लगातार स्कूल बंद होने से अब स्कूल खुलने पर बच्चों को पढ़ाई में कुछ दिक्कतें आ रही थीं। अब स्कूलों के लगातार संचालित होने से दिक्कतें उतनी नहीं रह गई हैं। उच्च प्राथमिक विद्यालय पुरोला के प्रधानाचार्य व विज्ञान शिक्षक चंद्रभूषण बिजल्वाण, चरण असवाल, स्कॉलर बाल विद्यामन्दिर के पवन सजवाण, शिवालिक स्कूल के दिनेश नौटियाल, संस्कार स्कूल के प्रमोद चौहान आदि का कहना है कि बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि बच्चों में उत्साह बना रहे। मोबाइल आदि की लत धीरे धीरे छूट जाए। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई से अधिकतर बच्चों में फ़ोन पर गेम खेलना,कार्टून देखने के साथ साथ चिड़चिड़ापन की शिकायतें अभिभावकों की ओर से आ रही थी जो अब विद्यालय खुलने से कम होती जा रही है।