Read in App


• Sat, 15 May 2021 1:48 pm IST


जिले में बांटी जाएंगी 48 लाख आइवरमेक्टिन की गोलियां


नैनीताल-जिले में आइवरमेक्टिन की 48 लाख गोलियां बांटी जाएंगी। आइवरमेक्टिन की गोलियां बीएलओ, आशा कार्यकर्ता और ग्राम प्रधान के सहयोग से घर-घर बांटी जाएंगी। तीन दिन पूर्व मुख्य सचिव ने कोविड से बचाव के लिए आइवरमेक्टिन की गोलियां घर-घर बांटने के आदेश दिए थे। कहा था कि टीकाकरण की तरह ही संक्रमण की रोकथाम के लिए इस दवा का प्रयोग प्रदेश में होगा। जिले को 50 प्रतिशत दवाएं स्वयं खरीदनी है। आइवरमेक्टिन की खरीद के लिए सीएमओ के स्तर से आदेश जारी कर दिए हैं। जबकि कोविड की दवाओं की खरीद के लिए भी आदेश हो चुके हैं। कोविड की दवाओं के पचास-पचास पैकेट प्रत्येक ग्राम सभा में दिए जाएंगे। साथ ही पांच सौ पैकेट प्रत्येक पीएचसी और एक हजार पैकेट प्रत्येक सीएचसी में रखे जाएंगे। नैनीताल जिले में 15 पीएचसी और 08 सीएचसी हैं। कोविड की दवाएं जरूरतमंदों तक ग्राम प्रधान और आशाओं की मदद से पहुंचाई जाएंगी। अगले सप्ताह से आइवरमेक्टिन की गोलियां बांटने का काम शुरू होने की संभावना है।